प्वाइंट 4875 की लड़ाई |
वर्ष 1999 के ऑपरेशन विजय की भीषणतम लड़ाइयों में से एक, इस लड़ाई में, भारतीय सेना के सैनिकों द्वारा कारगिल क्षेत्र की मश्कोह घाटी में प्वाइंट 4875 को पाकिस्तानी घुसपैठियों से सफलतापूर्वक खाली कराया गया। इस लड़ाई में 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स के सैनिकों ने स्वचालित हथियारों से की जा रही दुश्मन की भीषण गोलाबारी के बीच, 15000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले खड़ी ढाल के पहाड़ पर चढ़ाई कर, आमने-सामने की लड़ाई में घुसपैठियों को मार गिराया। इस लड़ाई में भारतीय सैनिकों को दो परम वीर चक्र और पांच वीर चक्रों से सम्मानित किया गया। |
|