भारतीय सशस्त्र सेन |
स्थल में सेना, समुद्र में नौसेना तथा आकाश में वायुसेना एक सहक्रियाशील बल के निर्माण में, एक-दूसरे की अनुपूरक हैं जो किसी संघर्ष के समस्त आयामों में राष्ट्रीय हितों की सफलतापूर्वक रक्षा कर सकता है। सभी हथियार प्रणालियों, इलेक्ट्रॉनिक तथा संचार प्रणालियों की अंतर-संक्रियता तथा एकीकरण भावी युद्धों में सफलता की कुंजी है। टीम के रूप में प्रशिक्षण, संघर्ष तथा विजयप्राप्ति, भारतीय सशस्त्र सेनाओं का लक्ष्य है। |
|